बीमारी से प्रभावित लोगो की स्वास्थ टीमें कर रही जांच 

सफीपुर। कोरोना वॉयरस को लेकर जनपद का सफीपुर स्वास्थ्य केंद्र गंभीर नजर आ रहा है। स्वास्थ टीमें बाहर से आने वाले मुसाफिरों की जांच कर रही है। जिसके चलते कोरोना वॉयरस के दौरान हुए लाकडाउन का पूरा असर भी देखने को मिल रहा है और कही न कही यह सफल होता नजर आ रहा है। यहीं प्रमुख कारण भी कहा जा सकता है कि जनपद में अभी कोरोना का एक भी मामला सामने नही आया है। ज्ञातव्य हो कि सफीपुर क्षेत्र के अर्न्तगत विदेश से आने वाले लोग, अन्य प्रदेशों व पडोसी जनपदों से आने वाले लोगो की जानकारी करके उनकी पूरी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। सफीपुर सीएचसी में तैनात चिकित्सक ललित कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि घर से लोग न निकले और सफाई का पूरा ध्यान रखे तो निश्चित तौर पर इस संक्रमण को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य टीमें जानकारी मिलने के बाद भ्रमण कर रही है। संदिग्ध व्यक्तियों को परीक्षण किया जा रहा है। खासी जुखाम व बुखार के लक्षण मिलने की दशा में 14 दिन घर में रहने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही साथ उस व्यक्ति को आम लोगो व परिवार के सदस्यों से दूर रहने की भी बात कही जा रही है।