कोरोना वॉयरस को लेकर संस्था ने किया लोगो को जागरुक

पुरवा-उन्नाव। सामाजिक संस्था नवयुग जनचेतना सेवा संस्थान द्वारा विकासखंड पुरवा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जन जागरूकता अभियान के तीसरे दिन जागरूकता वाहन ग्राम पंचायत कसरौर के मजरा अच्छी खेड़ा, काली खेड़ा, मन्ना खेड़ा निद्घाखेड़ा, तारन खेड़ा एवं कसरौर पहुंचा जहां पर संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगभान सिंह के साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सभी लोगों को अपने घर के अंदर रहना है। आधे आधे घंटे में साबुन से हाथ धोना है एवं मुंह और नाक को ढक के रखना है। इस जागरूकता के साथ साथ संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने सुनीता, शिवकला, सुमन, रानी देवी, कैलाशा, मुन्नीलाल सहित ग्रामवासियों को जागरूकता पत्रक साबुन व मास्क बांटे। इस प्रचार वाहन के साथ अनुज, राम बालक, हरी आदि गांव की गलियों में घूम घूम कर प्रचार किया। अगले दिन जागरूकता वाहन ग्राम पंचायत फतेहगंज व असेहरू में जाएगा।