सुलतानपुर (वीओएल)। लाकडाउन होने से परेशान घूम कर करतब दिखाकर जीविकोपार्जन करने वाले गोरखपुर से आए तम्बू लगाकर निवास करने वालों की मदद के लिए समाज सेवी संस्था ने हाथ बढ़ाकर करीब बीस दिनों का खाद्यान्न उपलब्ध कराया।
नेशनल यूनिटी फाउंडेशन की टीम की पहल पर पुलिस प्रशासन चौकी प्रभारी दयाशंकर मिश्र हमराहियों व पीआरवी 112 भीमसेन सिंह आदि ने सहयोग कर बाहर से आकर सूरापुर में करतब दिखा कर मांग कर खाने वाले 10 परिवारों को जिनमें महिला पुरुष व बच्चों की संख्या 51है। उन्हे लगभग 20 दिन का खाद्यान्न सत्यम गुप्ता,सलमान शेख,इरशाद राईन ,कान्हा बरनवाल,दुर्गेश अग्रहरी, अतुल अग्रहरी और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर उपलब्ध कराया।
भूख से परेशान परिवार की मदद के लिए आगे आई समाज सेवा संस्था