सरांहनीय पहल: कोतवाल ने मदद प्रदान कर प्रस्तुत की मानवता की मिशाल 

उन्नाव। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने समूचे भारतवर्ष को 21 दिन अर्थात पूरे तीन सप्ताह के लिए लॉक डाउन कर दिया है ताकि कोरोना वॉयरस की इस चेन को तोडा जा सके, और इस भयावह संक्रामक रोग से निजात पाने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जा सके। ऐसे में जनपद के हर अमले के लोग भी इस भयावह बीमारी को गंभीरता से लेते हुए अपने अपने विभागो से मिले प्राप्त दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कर रहे है। इसी कडी में पुलिस विभाग के जिम्मेदार जहां एक तरफ बेवजह निकलने वाले लोगो पर सख्ती से पेश होते नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर सूचना यह भी मिली है कि पुलिस विभाग जो कि हमेशा अपनी सख्ती के लिए बदनाम होती नजर आती है, उसी पुलिस की दरियादिली भी इस कठिन परिस्थितियों में देखने को मिल रही है। ऊपर से कठोर अनुशासन की मिशाल प्रस्तुत करने वाले शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र का दिल नारियल के अन्दर के भाग की तरह उतना ही कोमल है यह कोरोना वॉयरस के दौरान हुए लॉक डाउन समय के दौरान देखने को मिली। राष्ट्रधर्म निभाने का जज्बा लिए कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने ऐसे हालात में उन परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचायी जिन परिवारों को खाने के लिए एक समय का भी भोजन उपलब्ध नही है। ऐसे गरीब परिवारों ने खाद्य सामग्री प्राप्त कर कोतवाल के इस कार्य की भूरि भूरि सरांहना की। मानव के लिए मानवता का इससे बेहतर कोई दूसरा उदाहरण नही हो सकता है। कई गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गयी। वहीं कोतवाल ने यह भी बताया कि समय समय पर ऐसे गरीब परिवारों की मदद आगे भी की जाती रहेगी।