दूध फल व सब्जी दुकानदारों के जारी किए गये पास 

पुरवा-उन्नाव। आवश्यक खाद्य सामग्री को लोगों तक पहुंचाने के लिए दूध व सब्जी विक्रेताओं को खण्ड विकास अधिकारी ने पास स्वीकृत किए। इस दौरान विकास खण्ड के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
      एसडीएम के निर्देश पर ग्रामीण दुकानदारों को आवश्यक खाद्य सामग्री लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए ब्लाक परिसर में पास जारी किए गए। खण्ड विकास अधिकारी रवींद्र मिश्र ने एडीओ अशोक भारती के नेतृत्व में टीम बनाकर बारी बारी से दुकानदारों को पास जारी किया। इस दौरान दूध विक्रेता, सब्जी व राशन विक्रेताओं को पास जारी किए गए। आपको अवगत करा दें कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम ने प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रोल रूम बनाकर ग्रामीण दुकानदारों को पास जारी करने का निर्देश दिया है। जबकि नगर पंचायत के लिए  पहले से ही एसडीएम द्वारा पास जारी किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विकास खण्ड में लगभग ३० से अधिक पास जारी किए गए जिनमें दूध, सब्जी व किराना स्टोर के दुकानदार शामिल हैं।