जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचायी गयी खाद्य सामग्री

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का सभी से पालन करने की अपेक्षा की है। आज माखी के गांव मझखोरिया निवासी गुड्डू तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई कि मेरे पास खाने को कुछ नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल गुड्डू के घर पर ही 07 किलो आटा, 05 किलो चावल, 03 किलो दाल, 03 किलो आलू उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा है कि आवश्यक सामग्री के वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। उन्होंने जन सुविधाओं के दृष्टिगत लोगों तक आवश्यक सामान पहुंचाए जाने के लिए डोर-टू-डोर की कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन भी शुरू करा दिया है। अब जनपद में आवश्यक सामान होम डिलीवरी द्वारा लोगों तक पहुंचेगा,  इसके लिए किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि निर्धारित दर पर ही सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जनपद में आवश्यक सामानों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और लोगों तक उनकी आवश्यकता के अनुसार सामान उनके घर भेजने की व्यवस्था है तथा सभी आवश्यक सामानों का रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी दशा में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री कदापि न हो, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों के बने पास, अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत पर होगी कार्यवाही।